Jupiter से बादशाहत का ख़िताब छीनने आया VLF Mobster स्कूटर…! 125cc धाकड़ इंजन के साथ मिलेगा 56KMPL का अंधाधुन माइलेज

VLF Mobster: भारतीय मार्केट में स्कूटर सेगमेंट में अब एक नया तूफान देखने के लिए मिल रहा है जिसे VLF कंपनी की ओर से लांच किया जा रहा है इस स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS Jupiter, Honda Activa और Suzuki Access जैसे बड़े स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से होने वाला है। जानकारी के लिए बता दे इस स्कूटर के साथ 125cc का दमदार इंजन और शानदार माइलेज मिलने वाला है जो कि इसकी सबसे बड़ी खासियत है।

VLF Mobster स्कूटर का डिजाइन कॉलेज स्टूडेंट और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बेहद खास हो सकता है इसके साथ LED हेडलाइट्स, DRLs, एलईडी इंडिकेटर्स और आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स देखने के लिए मिल जाता है साथ स्कूटर के फ्रंट में काफी एग्रेसिव डिजाइन मिल जाएगा एवं पीछे वाली साइड में स्टाइलिश टेललाइट के साथ स्पोर्टी ग्रैब रेल दिया गया है वहीं इसका डिजाइन Jupiter और Activa के मुकाबले काफी आकर्षक लगता है।

VLF Mobster

VLF Mobster स्कूटर में एक से बढ़िया एक महत्वपूर्ण फीचर्स को शामिल किया है जो आपकी प्रतिदिन यात्रा को काफी लाभदायक और आसान बना देते हैं Mobster में यूजर्स को स्मार्ट और कंफर्टेबल राइडिंग के लिए कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे जिसमें मुख्यतः डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल होल्डर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, लो फ्यूल इंडिकेटर और बूट लाइट जैसी खूबियां शामिल है।

इंजन और उच्च माइलेज

VLF Mobster स्कूटर को संचालित करने के लिए कंपनी के द्वारा इसमें रिफाइंड परफॉर्मेंस वाला 124.6cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है यह इंजन अपनी क्षमता के अनुसार अपेक्षित 9.5 PS की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है इस इंजन के साथ इंजेक्शन तकनीक का उपयोग किया है जिससे परफॉर्मेंस के साथ माइलेज में भी बढ़ोतरी होती है कंपनी क्लेम करती है कि यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 56 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।

टॉप स्पीड और सेफ्टी फीचर्स

राइडिंग एक्सपीरियंस की बात की जाए तो VLF Mobster स्कूटर का पिकअप तथा एक्सीलरेशन पावर काफी शानदार है ट्रैफिक में भी आप इस स्कूटर के साथ अच्छी कंट्रोलिंग प्राप्त कर सकते हैं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर के फ्रंट में तथा पीछे वाले साइड में डिस्कवरी का उपयोग किया है साथ ही इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की सुविधा भी मिलने वाली है इसके अतिरिक्त सस्पेंशन सेटअप को देख तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर लगे हुए मिल जाएंगे।

कीमत और फाइनेंस की जानकारी

जानकारी हेतु बता दे कंपनी जल्द ही VLF Mobster स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने वाली है जहां पर इसकी प्रारंभिक कीमत लगभग ₹79,000 निर्धारित की जा सकती है और इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान के साथ लगभग ₹30000 तक की डाउन पेमेंट देकर खरीदने का विकल्प भी दिया जाएगा।

उपरोक्त बताई गई VLF Mobster स्कूटर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इंटरनेट स्रोतों के आधार पर प्राप्त हुई है स्कूटर की कीमत स्पेसिफिकेशन और फाइनेंस विकल्प समय और स्थान के अनुसार संशोधित हो सकते हैं खरीदारी करने से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर अवश्य संपर्क करें।

यह भी पढ़े:

आकर्षक लुक और 77kmpl दमदार माइलेज के साथ लॉन्च हुई New Hero Splendor Plus 2025…! अब 8.02 bhp पावर के साथ..

लड़कियों को फ्लैट करने आया Samsung का 5G फोन…! 8GB रैम, DSLR जैसे कैमरा सेटअप और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ प्रीमियम लुक..

OLA और Bajaj की हवा टाइट, सरपट बिक्री कर रहा TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर – 145KM रेंज के साथ मात्र ₹25,000 में ले जाये घर

Leave a Comment