Maruti Suzuki Ertiga – इस मॉडल में उन्नत टेक्नोलॉजी, बेहतर ट्रांसमिशन और नई कनेक्टिविटी सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है। इसके साथ पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट्स मिल जाते हैं, साथ ही यह गाड़ी शहरों और हाईवे दोनों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा को अब नए अवतार और नए फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। यह गाड़ी 7 लोगों के बैठने के लिए बनी है एवं इसका डिजाइन भी काफी लाजवाब है।
इस आर्टिकल में आपको इस कार से संबंधित सभी जरूरी फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Maruti Suzuki Ertiga Features And Specifications
Engine And Power – Maruti Suzuki Ertiga को संचालित करने हेतु 1.5 लीटर K15C Smart Hybrid इंजन लगाया है। यह इंजन 103 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, साथ ही इसमें Idle Start/Stop सिस्टम के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प शामिल है।
Mileage And Performance – कंपनी क्लेम करती है Ertiga 2025 माइलेज के मामले में काफी लाजवाब है। पेट्रोल वाले मॉडल में 20.51 kmpl तक का माइलेज देती है, तो वही CNG मॉडल के साथ लगभग 26.11 km/kg तक माइलेज देती हैं।
Brakes And Suspension – सुरक्षित यात्रा के लिए Ertiga में फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स और रियर में ड्रम ब्रेक्स का उपयोग किया है। इसके अतिरिक्त इसमें MacPherson Strut फ्रंट सस्पेंशन और Torsion Beam रियर सस्पेंशन मिल जाता है।
Tyres And Wheels – सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें EBD के साथ ABS, Hill Hold Control और Dual Airbags जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड कनेक्ट किया है। साथ ही नई Ertiga 2025 में 15 इंच के टायर और अलॉय व्हील्स लगे हुए मिल जाएंगे।
Dimensions And Design – भारतीय ब्रेकर्स तथा सड़कों के अनुसार इस कार की लंबाई 4395mm, चौड़ाई 1735mm और ऊंचाई 1690mm है। व्हीलबेस 2740mm और ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 185mm निर्धारित किया है, जो सभी सड़कों पर चलने योग्य हैं।
Smart Features – फीचर्स के तौर पर इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, पुश स्टार्ट बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिल जाता है।
Maruti Suzuki Ertiga New 2025 Real Price And Booking Offers
यदि आप भी Maruti Suzuki Ertiga New मॉडल को लेना चाहते हैं, तो कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹8.64 लाख है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹13.08 लाख तक पहुंच जाती है, तथा इसके CNG वेरिएंट की कीमत ₹10.73 लाख निर्धारित की गई हैं।
₹300000 की आसान लोन पेमेंट जमा करके इस गाड़ी को घर लाने का विकल्प दिया जाता है। जिसमें ₹13,499 हर महीने इंस्टॉलमेंट के माध्यम से भुगतान करना होगा।